Thursday, August 7, 2008
इंदौर से
दो राय नहीं कि साहित्य वर्ग विशेष की पसंद है। इस वर्ग विशेष के लिए हिंदी ब्लॉगजगत में काफी कुछ पसरा पड़ा है। नवोदित कवि, लेखकों के अलावा वरिष्ठ साहित्यकारों की लेखनी यहां संकलित रूप में देखी जा सकती हैं। यह ब्लॉग है जेएलएसइंदौर डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। इसे जनवादी लेखक संघ, इंदौर के सदस्यों ने बनाया है। ब्लॉग पर स्पष्ट तौर पर वामपंथ की छाप देखी जा सकती है। इसका लिंक हैः
http://jlsindore.blogspot.com/]
Wednesday, August 6, 2008
ई- पंडित
क्या आप जानते हैं कि हिंदी ब्लॉग पर आपको इंटरनेट जगत की कई हिंदी-उपयोगी हलचलों के बारे में पता चल सकता है? क्या नया आया? कौन सी तकनीक का प्रयोग कैसे करें? इंटरनेट/ ब्लॉग/ हिंदी संबंधी किस समस्या से किस प्रकार छुटकारा पाएं? एक ब्लॉग है ईपंडित डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। अपने ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे 'एनरिच' करें, यहां से इस बाबत अच्छी जानकारी मिलती है। इसका लिंक हैः
http://www.epandit.blogspot.com/
Tuesday, August 5, 2008
....तो जानें
हिंदी ब्लॉगजगत केवल साहित्य और मुद्दों का अखाड़ा मात्र नहीं है। यहां हल्की-फुल्की चीजें भी मौजूद हैं। जैसे कार्टून, हास्य आदि। बूझो डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम ब्लॉग, जैसा कि नाम से जाहिर है, पहेलियों का पिटारा है। दिमागी कसरत के लिए सर्वथा उपयुक्त जगह! हिंदी में 'ब्रेन टीजर' भी यहां हैं। कुल मिला कर, एक मजेदार ब्लॉग है बूझो। इसका लिंक हैः
http://boojho.blogspot.com/
Thursday, July 31, 2008
चिट्ठाकारों का मददगार
क्या आप हिंदी में ब्लॉग बनाना चाहते हैं? क्या आप ब्लॉग को बेहतर, और बेहतर बनाना चाहते हैं? ब्लॉग संबंधी कई समाधानों के लिए एक बेहद उपयोगी ब्लॉग है टिप्सहिंदी डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। मोबाइल ब्लॉगिंग, पोस्ट व टाइपिंग संबंधी प्राइवेसी, प्रोटेक्शन आदि कई सवालों के जवाब यहां मौजूद हैं। हां एक बात और, ब्लॉगिंग टिप्स के अलावा यहां कुछ और आपको नहीं मिलेगा। इसका लिंक हैः
http://tips-hindi.blogspot.com/
Tuesday, July 29, 2008
दुराये नैना बनाये बतियां
कौन कह सकता है कि हिन्दी पढ़ने-लिखने वाले कम हो रहे हैं! खंगाल कर हिन्दी व अन्य भाषाओं की लेखनी (अनुवाद रूप में) चिट्ठों पर डाल देना क्या लिखने-पढ़ने की दीवानगी को व्यक्त नहीं करता! एक ब्लॉग है रश्मि सनसेटप्वांइट डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। अधिकांशतः कविताएं हैं ब्लॉग पर। मगर, पिछली कुछ पोस्ट अमीर खुसरो को जीवंत करती हैं। कुल मिला कर, पठनीय।
http://rashmi-sunsetpoint.blogspot.com/
Monday, July 28, 2008
सरोकार
'नईसहर डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम' उस श्रेणी का ब्लॉग है जहां अधिकांश मुद्दों पर कोई न कोई पोस्ट आपको मिल जाएगी। ब्लॉग में पोस्ट हिंदी में भी हैं, पर अंग्रेजी में अधिक हैं। साक्षात्कार से ले कर कृषि और विदेशी घटनाक्रमों से ले कर धर्म व महिलाएं– बहस के हरेक मुद्दे को सहर पर समेट लेने की कोशिश की गई लगती है। ब्लॉग का मूल रूप गंभीर है। इसका लिंक है-
http://nai-sehar.blogspot.com/
नुक्कड पर
नुक्कड़ डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम को व्यंग्य के लिए खासा पढ़ा जाता है हिंदी ब्लॉग प्रेमियों द्वारा। हालांकि यहां केवल व्यंग्य ही नहीं है, आलेख भी हैं। मगर, ब्लॉग की मूल भाषा व्यंग्य ही है। यहां यह बता देना जरूरी होगा कि ब्लॉग में हास्य का रूप धरे व्यंग्य है, कटाक्ष है। जिसे कोरा हास्य कह कर हल्के में नहीं लिया जा सकता। जैसे इसकी एक पोस्ट का शीर्षक हैः वाह क्या पानी है, यह तो शीला की राजधानी है।
http://nukkadh.blogspot.com/
एक पत्रिका
ईहिन्दी साहित्य सभा ऐसा ब्लॉग है जहां साहित्य को महत्वूपर्ण स्थान दिया गया है। हालांकि इसका नाम साहित्य सभा है मगर यहां जन सरोकार के मुद्दों को भी लेख रूप में प्रस्तुत किया गया है। ब्लॉग में अप्रकाशित मौलिक रचनाएं स्वीकारी जाती हैं इसलिए इसे एक नेट पत्रिका माना जा सकता है जहां केवल नई पुरानी रचनाओं का संकलन या संग्रह नहीं होता। कोई भी व्यक्ति अपना लेख या कविता भेज सकता है। कई महत्वपूर्ण संबंधित लिंक भी दिए गए हैं। इसका लिंक है ईहिंदीसाहित्य डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम।
http://ehindisahitya.blogspot.com/
Thursday, July 24, 2008
होम्योपैथी
होम्योपैथी के बारे में जानकारी चाहते हों या फिर कुछ रोगों के होम्योपैथी में इलाज के बारे में जानना चाहते हों तो हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है। एक ब्लॉग डॉक्टरपीटंडन डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम इलाज की इसी पद्वति को समर्पित है। यहां हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में पोस्ट डाली गई हैं। होम्योपैथी संस्थानों से ले कर इस विषय पर निकलने वाली पत्र पत्रिकाओं के इंटरनेटीय लिंक भी यहां मौजूद हैं। कुल मिला कर, होम्योपैथी पर सूचनाओं का अच्छा स्रोत है यह।
http://drptandon.blogspot.com/
सार्थक चीख
समाज में तिरछी नजरों से देखे जाने वाले एक वर्ग के व्यक्ति ने ब्लॉगजगत में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। ब्लॉग 'लैंगिक विकलांग' द्वारा बनाया गया है। ब्लॉगर अपने अनुभवों पर यहां बात करती हैं। आधासच डॉट ब्लॉगस्पॉट नाम से बनाया गया यह ब्लॉग समाज में होते परिवर्तन को रेखांकित करता है। परिवर्तन, जो वक्त के साथ आता ही है। ब्लॉग का टाइटल कहता हैः हम अधूरे इंसान अगर सच भी बोलें तो लोग कहते हैं उसे अर्धसत्य। ब्लॉग इसी साल बनाया गया है और आमतौर पर नियमित अपडेट होता है।
http://adhasach.blogspot.com/
Tuesday, July 22, 2008
हमाम
हिंदी ब्लॉगजगत का सबसे 'कुख्यात' ब्लॉग है भड़ास डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। गालीगलौज से लेकर टांग खिंचाई तक कर यहां भड़ास निकाली जाती है। इसी के चलते इसे बैन करने की मांग व कोशिश भी की गई। इधर भड़ासगी कुछ अलग रूप में सामने आई है। एक जरूरतमंद के लिए धन एकत्र करने की मुहिम इसके कुख्यातपन पर सफेद दाग ही तो है। हालांकि, सार्थक बहस की गुंजाइश भी यहां है और मन में उमड़ रही दो पंक्तियों को भी पनाह है। भड़ास कम्युनिटी ब्लॉग है। इसका लिंक है-
http://www.bhadas.blogspot.com/
जादू है, नशा है
सही कहा गया है, जो जितनी यायावरी करता है, उतना ही अधिक अनुभवी होता जाता है। अनुभव लेखनी की स्याही होते हैं। इसी स्याही से लिखा गया है रोविंगराइटर डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम पर। लेखक, बॉलीवुड फिल्म स्क्रिप्ट राइटर, गीतकार, फोटोग्राफर और पत्रकार यानी नीलेश मिश्र ने अपने इस ब्लॉग पर तस्वीरों, हिंदी और अंग्रेजी पोस्ट्स, कहीं–कहीं छिटपुट कविताओं को डाला है। तस्वीरों पर गौर करें, ये ऊंची आवाज में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती हैं। देश, कस्बा, गली, मोहल्ला, राजधानियां और विदेश– क्या सब कुछ एक जगह मिलना कम है?
http://rovingwriter.blogspot.com/
Thursday, July 17, 2008
हिंदी का पहला महिला लिखित ब्लॉग
पद्मजा डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम को हिंदी का पहला महिला लिखित ब्लॉग माना जाता है। इसलिए भी, यह उल्लेखनीय है। सन् 2004 में बनाया गया लगता है और कुछेक पोस्ट के बाद इस पर कभी कुछ नहीं लिखा गया। यदि जानकारी के लिहाज से देखा जाए तो ऐसा कुछ नहीं जिसका जिक्र किया जाए। पर फिर यह क्या कम है कि जिस सन् में लोगों को ब्लॉग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, तब एक महिला ने निजीत्व को ब्लॉग पर डाला।
http://padmaja.blogspot.com/
ब्लॉग में किताब
ब्लॉगजगत में साहित्य की सरगर्मी इन दिनों तेजी से बढ़ी है। जिन कविताओं को इस ब्लॉग पर कवयित्री ने उकेरा, उन्हें अब पुस्तक का रूप दे दिया गया है। ब्लॉग को देख कर पता नहीं चलता, ब्लॉगर कौन है। पुस्तक भी यह रहस्य बरकरार ही रखती है। पठनीय कविताएं हैं– पद्य भी है, गद्य भी। लगभग सभी कविताओं में प्रेम पर बात है। याद की, विदाई की, जुदाई की, इंतजार की और समर्पण की। 2005 से निरंतर अपडेट इस ब्लॉग का लिंक है-
http://flyingbird83.blogspot.com/
टीबी
भारत में तपेदिक यानी टीबी से मरने वालों की संख्या किसी भी अन्य बीमारी से मरने वालों की संख्या से कहीं ज्यादा है। बावजूद इसके, इस रोग पर अज्ञान और लापरवाही आम है। विभेद रहित किसी को भी अपना शिकार बना लेने वाली इस बीमारी पर कई तरह की जानकारी मुहैया करवाता है ब्लॉग– तपेदिक डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। टीबी संबंधी नई चिकित्सकीय खोज, सरकारी पहल और अंतर्राष्ट्रीय लामबंदी के बारे में सूचित करता है यह ब्लॉग।
http://tapedik.blogspot.com
मजेदार समाचार
यूं तो ब्लॉग किसी न किसी रूप में सूचनाएं तो देते ही हैं, मगर एक ब्लॉग है हिंदीन्यूजपेपर डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम, जहां अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खबरें पढ़ी जा सकती हैं। यहां खबरें चटपटी होती हैं और समसामयिक नहीं। वैसे यह कहना अधिक उचित होगा कि ब्लॉग विचित्र और हैरतअंगेज खबरों का पुलिंदा है जहां सिर्फ और सिर्फ 'ह्यूमन इंटरेस्ट' को ध्यान में रखते हुए खबर संकलन किया जाता है। यहां टेक्नोरति और ईमेल टू फ्रेंड लिंक्स भी हैं जिससे आप खबर विशेष अन्य को भी पढ़वा सकते हैं।
http://hindinewspaper.blogspot.com/
हंसना जरूरी है
यह ब्लॉग गंभीरता की बात नहीं करता। यहां हंसने और मोबाइल मैसेज्स के जरिए अपनों को हंसाने के लिए विचरा जा सकता है। हंसी और मुस्कुराहट केवल....कोई कटाक्ष नहीं। इन्हें सबस्क्राइब कर सकते हैं। शरारत भरे, दोस्ती पर, पंजाबी में और कई अलग- अलग श्रेणी में इन एसएमएस का संकलन किया गया है। अपनी पंसदानुसार चुनें और मजे लें। ब्लॉग का नाम है फनहिंदी डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम।
http://funhindi.blogspot.com/
Tuesday, July 15, 2008
गीतमाला
ऐसे लोग कम ही होंगे जिन्होंने आजीवन गीतों से तौबा की हो। गीतों पर पसंद अलग- अलग हो सकती है मगर गीत किसी न किसी रूप में हम सभी के जीवन का हिस्सा होते हैं। हिंदी ब्लॉगजगत में कुछ दुर्लभ और कुछ प्रचलित गीतों का भंडार महफिल डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम पर मिलेगा। यहां गीत सुनें भी, पढ़ें भी, संबंधित जानकारी भी लें। कहीं कुछ भी बोझिल नहीं लगता यहां, यदि आप गीत प्रेमी हैं।
http://mahaphil.blogspot.com/
सीधी बात
राजकिशोर के बारे में कहा जा सकता है कि– नाम ही काफी है। हिंदी पढ़ने– लिखने वालों में यह नाम नया नहीं है। राजकिशोर डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम इन्हीं का ब्लॉग है। यहां उनके छप चुके लेख मिलेंगे और कई ज्वलंत मसलों पर उनकी कई अन्य पोस्ट भी। गुस्सा देने की हद तक सच या झूठ (आप जो भी चाहे मान लें) यहां पढ़ने को मिलेगा। साफ और सपाट शब्दों में मुद्दे पर कहते हुए वे उसे आम आदमी और समाज से जोड़ देते हैं जो उनके लेखन की विशेषता है।
http://raajkishore.blogspot.com/
Saturday, July 12, 2008
भरोसे की आवाज
'बढ़ते जा रहे हैं जीने के साधन, सिकुड़ती जा रही हैं जीने की जगह' पंक्तियां हैं भरोसा ब्लॉग पर। एकाध पोस्ट छोड़ दें तो ब्लॉग कविता की भाषा में ही बोलता है। पोस्टकर्ता चाहे मन की बात कह रहा हो या समाज की बात या फिर अपने पेशेवर कर्म से जुड़ी कोई बात या याद, जो कुछ है सहज गद्य में है। गद्य भी ऐसा, जो पहली पंक्ति से आखिरी तक परत–दर–परत खुलता और उधेड़ता चले। कुछ गंभीर सरोकार जुदा रूप में पढ़ने हों तो भरोसा डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम पर आया जा सकता है।
http://bharosa.blogspot.com/
स्माइल प्लीज!
हिंदी ब्लॉग जगत में कुछ हल्के– फुल्के, हंसते– मुस्कुराते पल बिताने की एक जगह है पवनकुमारमाल डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में यहां चुटकुले और तुकबंदियां पोस्ट हैं। चूंकि इस ब्लॉग के मॉडरेटर इंटरनेट इंडस्ट्री से जुड़े हैं इसलिए भी ब्लॉग पर छिटपुट तकनीक ज्ञान छितरा हुआ देखा जा सकता है। ब्लॉग पर कुछ लिंक ऐसे हैं जहां क्लिक करने पर किसी और ब्लॉग पर पहुंच जाएंगे। जैसे डाउनलोड लिंक और ट्रिक्स और टिप्स लिंक।
http://pawankumarmall.blogspot.com/
रचना का सफर
'सृजनयात्रा' साहित्य श्रेणी का ब्लॉग है। इसके मॉडरेटर सुभाष नीरव साहित्यकार हैं और अपनी रचनाओं का संकलन उन्होंने यहां किया है। ब्लॉग अधिक पुराना नहीं है। इस बरस ही बना है। फिलहाल इस पर कहानियां भर हैं। ब्लॉग पोस्ट चूंकि साहित्यिक रचनाएं हैं इसलिए इन्हें कॉपीराइट के दायरे में रखा गया है। नीरव के अनुसार, रचनाएं पाठकों को सरलता से उपलब्ध हों, इसलिए ब्लॉग पर इन्हें डाला जा रहा है।
http://srijanyatra.blogspot.com/
Labels:
blog,
pooja prasad,
पूजा प्रसाद,
ब्लॉग,
सृजनयात्रा
Tuesday, July 8, 2008
अनाम चिट्ठा
केवल रहस्य हो तो आकर्षण होगा जरूरी नहीं, रहस्य का तिलिस्मी होना जरूरी है, संभवतः अनामदास का चिट्ठा ऐसा ही रहस्यमयी तिलिस्म है. ब्लॉगर ने अपना परिचय नहीं दिया है मगर उनकी लगभग हरेक पोस्ट पर आई टिप्पणियों में संतोष, प्रशंसा, उत्सुकता और नई पोस्ट पढ़ने की बेचैनी व निवेदन दिखाई देता है. मौजूदा पोस्ट्स का चरित्र आपस में बेमेल नहीं है और अक्सर नॉस्टेलजिया की छाया भी दिख जाती है. इसका लिंक है-
Tuesday, July 1, 2008
सपने और तमन्ना
ब्लॉग एक खुली चिट्ठी है। अपने नाम और इंटरनेट उपभोक्ताओं के नाम। इसीलिए हिंदी ब्लॉगजगत में गुस्सा भी पसरा है और स्नेह भी। जानकारियां भी हैं और बातचीत भी। ड्रीमएंडडिजाइर डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम, में अपनी बात दूसरों तक पहुंचाई गई है थोड़े स्वप्निल अंदाज में। ज्वलंत मुद्दों पर भी यहां पोस्ट पढ़ी जा सकती हैं मगर अधिकांश पोस्ट अपने अनुभवों पर आधारित हैं।
रूप भी, अरूप भी
कविताएं कहता एक ब्लॉग है रूपअरूप डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। ब्लॉग रांची की रश्मि का है जो कहती हैं 'एक खालीपन है जिसे भरने की कोशिश कविता का आकार लेती है॔।' अब चूंकि खालीपन आज की भागमभाग में हरेक के जीवन का हिस्सा बन चुका है संभवतः इसी कारण ये कविताएं आम व्यक्ति की आमोखास संवेदनाओं को कहीं करीब से छूती हुई बीतती हैं। यहां पद्य भी है, गद्य भी।
http://rooparoop.blogspot.com/
http://rooparoop.blogspot.com/
गुनगुनाता ब्लॉग
ब्लॉग जगत में एक खूबसूरत प्रयोग कला के लिहाज से हुआ है। संगीत की कला के विभिन्न आयाम होते हैं और ऐसे ही एक आयाम को समेटा है हिंदी फिल्मों के गीतों को संकलित कर विविधि भारती डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम ने। यहां पुराने गानों को 'पढ़ा' भी जा सकता है और डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसका लिंक है-
http://www.vividhbharti.blogspot.com/
जहां जारी जिरह
खुद से और समाज से 'जिरह' करता हुआ एक ब्लॉग है अनुरागअन्वेषी डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम कविता को मुख्य मगर अन्य सामाजिक मुद्दों को महत्वपूर्ण जगह देते इस ब्लॉग की अधिकांश पोस्ट्स में धुएं की तरह एक सवाल अक्सर उठता दिखता हैः क्योंकर? ब्लॉग पर यूनिकोड में टाइप करने की सुविधा दी गई है हिंदी ब्लॉग जगत को असीम संभावनाओं से परिपूर्ण मानते हैं ब्लॉगर अनुराग
http://anuraganveshi.blogspot.com/
http://anuraganveshi.blogspot.com/
जो माल रिजेक्ट नहीं
मीडियाकर्मियों द्वारा मॉडरेट किया जा रहा एक और ब्लॉग है रिजेक्टमाल डॉट ब्लॉगस्पॉट। श्रम और श्रमजीवी, महिला और उसकी चुनौतियां, बाजारवाद और जनहित– इसमें लिखने वालों के प्रिय विषय लगते हैं। आंकड़ों और संवेदनाओं का अनूठा संगम है यह ब्लॉग, क्योंकि यहां तर्क के आधार पर भावनाओं को स्थापित किया जाना देखा गया है।
Thursday, June 26, 2008
अमृता के प्रीतम
जिन लोगों ने विख्यात साहित्यकार अमृता प्रीतम को पढ़ा है, वह जानते हैं कि ब्लॉगस्पॉट पर उनके नाम पर ब्लॉग होना और ऑरकुट पर उनके नाम पर कम्युनिटी बनने की दीवानगी का सबब क्या है! अमृमाप्रीतमहिंदीडॉटब्लॉगस्पॉटकॉम अधिक पुराना नहीं है। मगर, लोगों की प्रतिक्रिया इसे खासी मिल रही है। अमृता प्रीतम से संबंधित बातें और उनकी लेखनी के अवतार जब–तब यहां देखे जा सकते हैं.
http://amritapritamhindi.blogspot.com
http://amritapritamhindi.blogspot.com
आंख की किरकिरी
ब्लॉग जगत में महिलाओं की मौजूदगी की एक महत्वपूर्ण कौटुंबीय पहचान है चोखेरबाली। ब्लॉग की खासियत यह है कि नारीवाद के नाम पर इसके सदस्य चिल्ल–पौं नहीं मचाते बल्कि अपने अनुभवों के माध्यम से अपने सवाल और जवाब पेश करते हैं। कविता, कहानी, विमर्श इसकी अन्य विशेषताएं हैं जिसमें पुरूष ब्लॉगर भी खुल कर हिस्सा लेते रहे हैं।
केवल महिलाओं के लिए
ब्लॉगजगत में महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है इन ब्लॉगर्स को एक नुक्कड़ पर इकट्ठा करने की पहल की गई है 'नारी' नामक ब्लॉग पर यहां केवल महिला ब्लॉगर ही पोस्ट कर सकती हैं अपने ब्लॉग पर डाली गई पोस्ट यहां डाल कर चर्चा विमर्श को आगे बढ़ाया जा सकता है साथ ही, कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को भी यहां जब तब समेटा गया है मॉडरेटर का दावा है कि यह हिंदी ब्लॉगजगत का पहला महिला कम्युनिटी ब्लॉग है इसका लिंक है-
http://indianwomanhasarrived.blogspot.com/
http://indianwomanhasarrived.blogspot.com/
पुलिस की ब्लॉगीय पहल
एक ब्लॉग है बाड़मेरपुलिस डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। जैसा कि नाम से जाहिर है, राजस्थान के बाड़मेर जिले की पुलिस ने इसे बनाया है। स्थानीय जनता के अतिरिक्त अन्य के लिए भी उपयोगी यह ब्लॉग पुलिस की स्वागतयोग्य पहल है। यहां न सिर्फ दर्ज मामलों का ब्यौरा है बल्कि आवश्यक संपर्क सूत्र, सूचनाएं और सुरक्षा संबंधी जरूरी जानकारी भी मुहैया करवाई गई है। ब्लॉग नियमित तौर पर अपडेट होता है और करीब डेढ़ साल पुराना है। इसका लिंक है-
http://www.barmerpolice.blogspot.com/
http://www.barmerpolice.blogspot.com/
परंपरा का पानी
पर्यावरण से जुड़े मसलों पर जज्बाती नजरिया, हम सब मानते हैं, आवश्यक है। संभवतः तभी पंचतत्वों को हमारे वंशज भोग पाने में समर्थ हो पाएंगे। जज्बात डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम में संबंधित मुद्दों पर आवाज लिखी देखी जा सकती है उन तथ्यों और आंकड़ों द्वारा, जिनका जिक्र ब्लॉगर ने अपने यहां किया है। हालांकि बात यहां गांधी पर भी होती है। कुल मिला कर, विकास से जुड़े पहलू यहां उठाए गए हैं। इसका लिंक है-
http://jajbat.blogspot.com/
http://jajbat.blogspot.com/
बेटों की बात
हिंदी ब्लॉगजगत प्रयोगों के उफान पर है। बेटियों के बाद बेटों का ब्लॉग इसी प्रयोग की एक कड़ी है। इसकी पहली ही पोस्ट पर १३ टिप्पणियां हैं जो जाहिर करती हैं कि इस ब्लॉग को हाथोंहाथ लिया जा रहा है। ब्लॉग पर बेटों के माता, पिता पोस्ट डालते हैं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि ऐसे ही कुछ प्रयोग मां और बाऊजी के लिए भी शुरू किए जाएंगे. इसका लिंक है-
http://sonsclub.blogspot.com/
http://sonsclub.blogspot.com/
एक कस्बा
एक ब्लॉग है कस्बा पत्रकार का ब्लॉग है मगर इसकी अधिकांश पोस्ट पढ़ कर लगता है कि किसी ऐसे 'साहित्यिक' व्यक्ति का ब्लॉग है जो अपने आप में डूब कर केवल काव्य रचना नहीं करता बल्कि समाज के प्रति बेहद संवेदनशीलता के साथ सोचता है, विचार रखता है ब्लॉग में विमर्श का विषय सामाजिक विषमताएं और मानवीय ऊहापोह की परिस्थितियां होती हैं. इसका लिंक है-
http://qasba.blogspot.com/
http://qasba.blogspot.com/
इंद्रधनुष के पीछे पीछे
जिस शरीर के सहारे हम जीवन भर 'जीते' हैं, उसके प्रति अक्सर उदासीन रहते हैं तब तक, जब तक यह गंभीर संकेतों द्वारा खुद अपनी ओर हमारा ध्यान न खींचे एक ब्लॉग है आरअनुराधा डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम यहां कैंसर पर बात होती है चाट जाने वाले इस रोग से जुड़े तमाम पहलुओं और जानकारियों से अवगत करवाने वाली ब्लॉगर खुद एक कैंसर विजेता हैं हिंदी ब्लॉग जगत में यह अपनी तरह का संभवतः पहला ब्लॉग है इसका लिंक है-
http://ranuradha.blogspot.com/
Wednesday, June 25, 2008
बेटियों की बात
एक अनोखा ब्लॉग है बेटियों का ब्लॉग हाल ही में इसे 'लाडली मीडिया अवार्ड' से नवाजा गया है हिंदी ब्लॉगजगत में अपनी तरह का यह अनोखा ब्लॉग है जहां केवल बेटियों की ही चर्चा होती है इसमें बेटियों के माता- पिता और खुद बेटियां अपनी बातें साझा करती हैं समाज के बदलने की गति धीमी है, लेकिन बदलाव हो रहे हैं महिलाओं के प्रति पुरूषों का (बदलता) नजरिया यहां बेटियों के प्रति पिताओं/माताओं के (बदलते) नजरियों के रूप में परिलक्षित होता है इसका लिंक है-
http://daughtersclub.blogspot.com/
गुलजार नामा
यह ब्लॉग है गुलजारप्रेमी द्वारा, गुलजारप्रेमियों के लिए। चुन– चुन कर गुलजार के 'जादूओं' को ब्लॉग पर पिरोया गया है। केवल उनकी रचनाएं ही नहीं हैं, बल्कि रचनाओं के मोहजाल में डूबते -उतराते ब्लॉगर की उन पर कथित टिप्पणियां भी यहां पढ़ी जा सकती हैं। एक जुदा सा सेक्शन है 'कॉफी विद कुश' जहां नए ब्लॉगर्स से बातचीत साक्षात्कार रूप में दी जाती है। हालांकि इस पर क्लिक करने पर एक अन्य ब्लॉग पर आप पहुंच जाएंगे। इसका लिंक है-
http://guljar.blogspot.com/
Subscribe to:
Posts (Atom)