Thursday, August 7, 2008

इंदौर से


दो राय नहीं कि साहित्य वर्ग विशेष की पसंद है। इस वर्ग विशेष के लिए हिंदी ब्लॉगजगत में काफी कुछ पसरा पड़ा है। नवोदित कवि, लेखकों के अलावा वरिष्ठ साहित्यकारों की लेखनी यहां संकलित रूप में देखी जा सकती हैं। यह ब्लॉग है जेएलएसइंदौर डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। इसे जनवादी लेखक संघ, इंदौर के सदस्यों ने बनाया है। ब्लॉग पर स्पष्ट तौर पर वामपंथ की छाप देखी जा सकती है। इसका लिंक हैः

http://jlsindore.blogspot.com/]

Wednesday, August 6, 2008

ई- पंडित


क्या आप जानते हैं कि हिंदी ब्लॉग पर आपको इंटरनेट जगत की कई हिंदी-उपयोगी हलचलों के बारे में पता चल सकता है? क्या नया आया? कौन सी तकनीक का प्रयोग कैसे करें? इंटरनेट/ ब्लॉग/ हिंदी संबंधी किस समस्या से किस प्रकार छुटकारा पाएं? एक ब्लॉग है ईपंडित डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। अपने ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे 'एनरिच' करें, यहां से इस बाबत अच्छी जानकारी मिलती है। इसका लिंक हैः

http://www.epandit.blogspot.com/

Tuesday, August 5, 2008

....तो जानें


हिंदी ब्लॉगजगत केवल साहित्य और मुद्दों का अखाड़ा मात्र नहीं है। यहां हल्की-फुल्की चीजें भी मौजूद हैं। जैसे कार्टून, हास्य आदि। बूझो डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम ब्लॉग, जैसा कि नाम से जाहिर है, पहेलियों का पिटारा है। दिमागी कसरत के लिए सर्वथा उपयुक्त जगह! हिंदी में 'ब्रेन टीजर' भी यहां हैं। कुल मिला कर, एक मजेदार ब्लॉग है बूझो। इसका लिंक हैः

http://boojho.blogspot.com/