ब्लॉगजगत में महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है इन ब्लॉगर्स को एक नुक्कड़ पर इकट्ठा करने की पहल की गई है 'नारी' नामक ब्लॉग पर यहां केवल महिला ब्लॉगर ही पोस्ट कर सकती हैं अपने ब्लॉग पर डाली गई पोस्ट यहां डाल कर चर्चा विमर्श को आगे बढ़ाया जा सकता है साथ ही, कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को भी यहां जब तब समेटा गया है मॉडरेटर का दावा है कि यह हिंदी ब्लॉगजगत का पहला महिला कम्युनिटी ब्लॉग है इसका लिंक है-
http://indianwomanhasarrived.blogspot.com/
http://indianwomanhasarrived.blogspot.com/
2 comments:
नारी ब्लॉग " केवल महिलाओं के लिये " नहीं वरन " केवल महिलाओं द्वारा " हैं . आप ने इस विषय मे अपनी ब्लॉग पर सूचित किया इसके लिये नारी ब्लॉग के सदस्य आभारी हैं
रचना, आभार के लिए शुक्रिया। आपका ब्लॉग वाकई खास है क्योंकि यह जुदा है। साथ ही, आपने कहा कि यह केवल महिलाओं के लिए नहीं है वरन् महिलाओं द्वारा है। दरअसल, मैंने इन पंक्तियों (एक कम्युनिटी ब्लॉग हैं जिस की सदस्या नारी हैं जो ब्लॉग लिखती हैं ।) को ध्यान में रख कर इसे महिलाओं से जोड़ कर देखा। हालांकि ब्लॉग मॉडरेटर द्वारा यदि रििस्ट्रक्ट नहीं किया गया है तो जाहिर तौर पर ब्लॉग किसी एक वर्ग या लिंक के लिए नहीं होता।
इंडियन वीमेंस को शुभकामनाएं।
Post a Comment