जिन लोगों ने विख्यात साहित्यकार अमृता प्रीतम को पढ़ा है, वह जानते हैं कि ब्लॉगस्पॉट पर उनके नाम पर ब्लॉग होना और ऑरकुट पर उनके नाम पर कम्युनिटी बनने की दीवानगी का सबब क्या है! अमृमाप्रीतमहिंदीडॉटब्लॉगस्पॉटकॉम अधिक पुराना नहीं है। मगर, लोगों की प्रतिक्रिया इसे खासी मिल रही है। अमृता प्रीतम से संबंधित बातें और उनकी लेखनी के अवतार जब–तब यहां देखे जा सकते हैं.http://amritapritamhindi.blogspot.com








