जिन लोगों ने विख्यात साहित्यकार अमृता प्रीतम को पढ़ा है, वह जानते हैं कि ब्लॉगस्पॉट पर उनके नाम पर ब्लॉग होना और ऑरकुट पर उनके नाम पर कम्युनिटी बनने की दीवानगी का सबब क्या है! अमृमाप्रीतमहिंदीडॉटब्लॉगस्पॉटकॉम अधिक पुराना नहीं है। मगर, लोगों की प्रतिक्रिया इसे खासी मिल रही है। अमृता प्रीतम से संबंधित बातें और उनकी लेखनी के अवतार जब–तब यहां देखे जा सकते हैं.
http://amritapritamhindi.blogspot.com
Thursday, June 26, 2008
आंख की किरकिरी
ब्लॉग जगत में महिलाओं की मौजूदगी की एक महत्वपूर्ण कौटुंबीय पहचान है चोखेरबाली। ब्लॉग की खासियत यह है कि नारीवाद के नाम पर इसके सदस्य चिल्ल–पौं नहीं मचाते बल्कि अपने अनुभवों के माध्यम से अपने सवाल और जवाब पेश करते हैं। कविता, कहानी, विमर्श इसकी अन्य विशेषताएं हैं जिसमें पुरूष ब्लॉगर भी खुल कर हिस्सा लेते रहे हैं।
केवल महिलाओं के लिए
ब्लॉगजगत में महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है इन ब्लॉगर्स को एक नुक्कड़ पर इकट्ठा करने की पहल की गई है 'नारी' नामक ब्लॉग पर यहां केवल महिला ब्लॉगर ही पोस्ट कर सकती हैं अपने ब्लॉग पर डाली गई पोस्ट यहां डाल कर चर्चा विमर्श को आगे बढ़ाया जा सकता है साथ ही, कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को भी यहां जब तब समेटा गया है मॉडरेटर का दावा है कि यह हिंदी ब्लॉगजगत का पहला महिला कम्युनिटी ब्लॉग है इसका लिंक है-
http://indianwomanhasarrived.blogspot.com/
http://indianwomanhasarrived.blogspot.com/
पुलिस की ब्लॉगीय पहल
एक ब्लॉग है बाड़मेरपुलिस डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। जैसा कि नाम से जाहिर है, राजस्थान के बाड़मेर जिले की पुलिस ने इसे बनाया है। स्थानीय जनता के अतिरिक्त अन्य के लिए भी उपयोगी यह ब्लॉग पुलिस की स्वागतयोग्य पहल है। यहां न सिर्फ दर्ज मामलों का ब्यौरा है बल्कि आवश्यक संपर्क सूत्र, सूचनाएं और सुरक्षा संबंधी जरूरी जानकारी भी मुहैया करवाई गई है। ब्लॉग नियमित तौर पर अपडेट होता है और करीब डेढ़ साल पुराना है। इसका लिंक है-
http://www.barmerpolice.blogspot.com/
http://www.barmerpolice.blogspot.com/
परंपरा का पानी
पर्यावरण से जुड़े मसलों पर जज्बाती नजरिया, हम सब मानते हैं, आवश्यक है। संभवतः तभी पंचतत्वों को हमारे वंशज भोग पाने में समर्थ हो पाएंगे। जज्बात डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम में संबंधित मुद्दों पर आवाज लिखी देखी जा सकती है उन तथ्यों और आंकड़ों द्वारा, जिनका जिक्र ब्लॉगर ने अपने यहां किया है। हालांकि बात यहां गांधी पर भी होती है। कुल मिला कर, विकास से जुड़े पहलू यहां उठाए गए हैं। इसका लिंक है-
http://jajbat.blogspot.com/
http://jajbat.blogspot.com/
बेटों की बात
हिंदी ब्लॉगजगत प्रयोगों के उफान पर है। बेटियों के बाद बेटों का ब्लॉग इसी प्रयोग की एक कड़ी है। इसकी पहली ही पोस्ट पर १३ टिप्पणियां हैं जो जाहिर करती हैं कि इस ब्लॉग को हाथोंहाथ लिया जा रहा है। ब्लॉग पर बेटों के माता, पिता पोस्ट डालते हैं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि ऐसे ही कुछ प्रयोग मां और बाऊजी के लिए भी शुरू किए जाएंगे. इसका लिंक है-
http://sonsclub.blogspot.com/
http://sonsclub.blogspot.com/
एक कस्बा
एक ब्लॉग है कस्बा पत्रकार का ब्लॉग है मगर इसकी अधिकांश पोस्ट पढ़ कर लगता है कि किसी ऐसे 'साहित्यिक' व्यक्ति का ब्लॉग है जो अपने आप में डूब कर केवल काव्य रचना नहीं करता बल्कि समाज के प्रति बेहद संवेदनशीलता के साथ सोचता है, विचार रखता है ब्लॉग में विमर्श का विषय सामाजिक विषमताएं और मानवीय ऊहापोह की परिस्थितियां होती हैं. इसका लिंक है-
http://qasba.blogspot.com/
http://qasba.blogspot.com/
इंद्रधनुष के पीछे पीछे
जिस शरीर के सहारे हम जीवन भर 'जीते' हैं, उसके प्रति अक्सर उदासीन रहते हैं तब तक, जब तक यह गंभीर संकेतों द्वारा खुद अपनी ओर हमारा ध्यान न खींचे एक ब्लॉग है आरअनुराधा डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम यहां कैंसर पर बात होती है चाट जाने वाले इस रोग से जुड़े तमाम पहलुओं और जानकारियों से अवगत करवाने वाली ब्लॉगर खुद एक कैंसर विजेता हैं हिंदी ब्लॉग जगत में यह अपनी तरह का संभवतः पहला ब्लॉग है इसका लिंक है-
http://ranuradha.blogspot.com/
Wednesday, June 25, 2008
बेटियों की बात
एक अनोखा ब्लॉग है बेटियों का ब्लॉग हाल ही में इसे 'लाडली मीडिया अवार्ड' से नवाजा गया है हिंदी ब्लॉगजगत में अपनी तरह का यह अनोखा ब्लॉग है जहां केवल बेटियों की ही चर्चा होती है इसमें बेटियों के माता- पिता और खुद बेटियां अपनी बातें साझा करती हैं समाज के बदलने की गति धीमी है, लेकिन बदलाव हो रहे हैं महिलाओं के प्रति पुरूषों का (बदलता) नजरिया यहां बेटियों के प्रति पिताओं/माताओं के (बदलते) नजरियों के रूप में परिलक्षित होता है इसका लिंक है-
http://daughtersclub.blogspot.com/
गुलजार नामा
यह ब्लॉग है गुलजारप्रेमी द्वारा, गुलजारप्रेमियों के लिए। चुन– चुन कर गुलजार के 'जादूओं' को ब्लॉग पर पिरोया गया है। केवल उनकी रचनाएं ही नहीं हैं, बल्कि रचनाओं के मोहजाल में डूबते -उतराते ब्लॉगर की उन पर कथित टिप्पणियां भी यहां पढ़ी जा सकती हैं। एक जुदा सा सेक्शन है 'कॉफी विद कुश' जहां नए ब्लॉगर्स से बातचीत साक्षात्कार रूप में दी जाती है। हालांकि इस पर क्लिक करने पर एक अन्य ब्लॉग पर आप पहुंच जाएंगे। इसका लिंक है-
http://guljar.blogspot.com/
Subscribe to:
Posts (Atom)