
दो राय नहीं कि साहित्य वर्ग विशेष की पसंद है। इस वर्ग विशेष के लिए हिंदी ब्लॉगजगत में काफी कुछ पसरा पड़ा है। नवोदित कवि, लेखकों के अलावा वरिष्ठ साहित्यकारों की लेखनी यहां संकलित रूप में देखी जा सकती हैं। यह ब्लॉग है जेएलएसइंदौर डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम। इसे जनवादी लेखक संघ, इंदौर के सदस्यों ने बनाया है। ब्लॉग पर स्पष्ट तौर पर वामपंथ की छाप देखी जा सकती है। इसका लिंक हैः
http://jlsindore.blogspot.com/]